दंतेवाड़ा , जनवरी 03 -- दंतेवाड़ा के कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने जिले में निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए हैं। कलेक्टोरेट में आयोजित समीक्षा बैठक में मतदाता सूची को शुद्ध, अद्यतन और त्रुटिरहित बनाने के लिए आवश्यक कार्यवाहियों पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में कलेक्टर ने श्रेणी 'सी' के नो मैपिंग वाले मतदाताओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे मतदाता, जिनसे निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दस्तावेज प्राप्त किए जाने हैं अथवा जिनके पास फिलहाल कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं है, उनका मतदान केंद्रवार चिन्हांकन कर तीन दिवस के भीतर सूची जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रस्तुत की जाए। इस सूची के आधार पर विशेष शिविर आयोजित कर ग्रामसभा के माध्यम से आवश्यक दस्तावेज तैयार किए जाएंगे, जिससे पात्र मतदाताओं का नाम सूची में सुनिश्चित किया जा सके।
कलेक्टर ने बताया कि जिले में फॉर्म-6 के माध्यम से 15 हजार नए मतदाताओं के नाम जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए प्रतिदिन फॉर्म-6 की ऑनलाइन प्रविष्टि और संग्रहण की कार्यवाही नियमित रूप से करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।
नो मैपिंग प्रकरणों के संबंध में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि बीएलओ द्वारा नोटिस का वितरण कर पावती प्राप्त की जाए। इसके बाद निर्धारित प्रक्रिया के तहत सुनवाई कर अंतिम निर्णय पारित किया जाए। उन्होंने बताया कि ईआरओ, एईआरओ और एएईआरओ कार्यालयों में नोटिस की सुनवाई की जाएगी तथा आवश्यकता अनुसार मतदान केंद्रों में मतदाताओं की सुविधा के लिए विशेष शिविरों के माध्यम से भी सुनवाई की व्यवस्था की जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित