जयपुर , नवंबर 15 -- राजस्थान में अलवर जिले की मालखेड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सालपुर में भ्रष्टाचार के एक मामले में दोषी पाए जाने पर तत्कालीन सरपंच हाल प्रशासक इमरान खान को तत्काल प्रभाव से पद मुक्त, ग्राम विकास अधिकारी गफ्फार खान एवं तत्कालीन सहायक अभियंता पंचायत समिति मालाखेड़ा अशोक वर्मा को निलंबित किया गया जबकि कनिष्ठ तकनीकी सहायक विजय कुमार को सेवा से पृथक कर दिया गया हैं।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई और चारों दोषी लोगों से कार्य के पेटे व्यय की गई राशि 4 लाख 99 हज़ार 664 रूपये समान भाग मे वसूल करने के निर्देश भी दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित