पटना , दिसंबर 19 -- पथ निर्माण मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने शुक्रवार को राज्य में चल रही प्रस्तावित सड़क और पुल परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों में आ रही बाधाओं को शीघ्र दूर करने और सभी परियोजनाओं को निर्धारित समय सीमा में उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा करने के स्पष्ट निर्देश दिये।

मंत्री श्री जायसवाल ने कहा कि जनता की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिये कार्यों में तेजी जरूरी है और किसी भी स्तर की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। बैठक में बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड की मेगा परियोजनाओं, राष्ट्रीय राजमार्गों की प्रगति, एनएचएआई से जुड़ी योजनाओं और बीएसआरडीसीएल की ओर से संचालित परियोजनाओं की अद्यतन स्थिति की भी समीक्षा की गई।

उन्होंने ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस- वे समेत बड़ी परियोजनाओं को तेजी से पूरा करने पर जोर देते हुये कहा कि इससे राज्य के बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी और आम जनता को शीघ्र लाभ पहुंचेगा। बैठक में विभागीय सचिव पंकज कुमार पाल समेत वरीय अभियंता भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित