जयपुर , अक्टूबर 08 -- राजस्थान के उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा है कि जो अभियंता फिल्ड में जाकर निर्माण कार्यों का निरीक्षण नहीं कर रहे है या निर्माण में लापरवाही के बावजूद रिपोर्ट नहीं कर रहे है उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।
श्री दिया कुमारी बुधवार को शासन सचिवालय में उपमुख्यमंत्री कार्यालय के सभागार में आयोजित सार्वजनिक निर्माण विभाग की बैठक में प्रदेश की सड़क परियोजनाओं की समीक्षा कर रही थी। उन्होनें कहा कि बरसात के कारण खराब हुई सड़कों के सुधार के लिए सरकार द्वारा राशि आवंटित की जा चुकी है। जिलों में पदस्थापित अधिकारी जल्द से जल्द नवंबर के अन्त तक निर्माण कार्यों को पूरा कराये। उन्होनें बजट घोषणाओं को समय पर पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरा करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने खाटू श्याम मंदिर कोरिडोर के निर्माण कार्यों को गति प्रदान करने के निर्देंश दिए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित