जैसलमेर , जनवरी 11 -- राजस्थान में जैसलमेर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में रीको शिल्पग्राम में रविवार को एक निर्माणाधीन फैक्ट्री के कमरे मेंं आग लगने से एक मजदूर की जलकर मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया मजदूर दीवाना राम (46) रात में अलाव जलाकर सोया था संभवतः अलाव से आग लग गई और नींद के चलते मजदूर आग की चपेट में आ गया।
कमरे से धुआं और आग की लपटें उठती देख आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना फैलते ही मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक दीवाना राम की मौत हो चुकी थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित