जौनपुर , जनवरी 11 -- देश के जाने-माने पत्रकार अशोक वानखेड़े ने रविवार कहा कि पत्रकारों और रिपोर्टरों को सवाल पूछने से भागना नहीं चाहिए बल्कि सरकार की आंखों में आंखें डालकर निर्भीक होकर बिना डरे सवाल करना चाहिए।
जौनपुर शहर के तंदूरी बैंक्वेट हॉल में रविवार को आयोजित श्रीकांत वर्मा पत्रकार सम्मान समारोह में देश के जाने-माने पत्रकार अशोक वानखेड़े मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए। अशोक वानखेड़े के हाथों जनपद के एक सौ पच्चीस पत्रकारो और रिपोर्टरों को अंगवस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
पत्रकार सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि अशोक वानखेडे ने कहा कि पूर्व सांसद स्व.श्रीकांत वर्मा निर्भीक पत्रकार थे, उन्होंने पत्रकारिता के उच्च मानदंड को हमेशा सर्वोपरि रखा, उनका संदेश था कि पत्रकार को सत्ता के साथ नहीं बल्कि जनता और देश की मूलभूत समस्याओं के लिए लड़ना और आवाज बुलंद करना चाहिए। श्री वानखेड़े ने कहा कि पत्रकारिता गांव और देहात में होती है शहर में तो पत्तलकारिता होती है, दिल्ली और मुंबई में पत्रकारिता होती ही नहीं है। उन्होंने कहा की खबरें गांव और गिराओ से निकलती है, जिसे पत्रकार निडर होकर के उन्हें अपने-अपने अखबारों में प्रकाशित करने का काम करता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित