मुंबई , अक्टूबर 25 -- निर्देशक हनु राघवपुड़ी ने फिल्म 'फौजी' में संस्कृत श्लोक रखने की वजह बतायी है।

'फौजी' इस समय सबसे ज़्यादा चर्चित पैन-इंडिया फिल्मों में से एक बन गई है। यह 'बाहुबली' के बाद पहली बार होगा जब प्रभास एक पीरियड ड्रामा में नज़र आएंगे, जहां वो आज़ाद हिंद फौज के एक सैनिक का किरदार निभाते नजर आएंगे।

निर्देशक हनु राघवापुडी ने अपनी आने वाली फिल्म 'फौजी' के बारे में बात की।यह फिल्म भारत के आज़ादी से पहले के समय पर आधारित है और इसमें देशभक्ति, गहरी भावनाएँ और जिंदगी के महत्वपूर्ण विचार देखने को मिलने वाले हैं।

राघवापुडी ने कहा, "हमने जानबूझकर संस्कृत श्लोकों का इस्तेमाल किया क्योंकि ये हमारे योद्धा की कहानी में गहराई और अर्थ जोड़ते हैं। लेकिन यह कोई पौराणिक फिल्म नहीं है। हमने सिर्फ भगवद गीता से दार्शनिक प्रेरणा ली है। 'फौजी' एक ताकतवर देशभक्ति ड्रामा है जो ब्रिटिश काल में इंसानी भावनाओं और सामाजिक-राजनीतिक तनावों को दिखाती है, जिनका असर आज भी दुनिया भर में महसूस किया जाता है।"फिल्म फौजी अगले साल कई भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित