बारां , अक्टूबर 27 -- राजस्थान में बारां जिले के अंता विधानसभा सीट के हो रहे उपचुनाव में निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व विधायक रामपाल मेघवाल और एक अन्य निर्दलीय प्रत्याशी संतोष सुमन ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी मोरपाल सुमन के समर्थन में नाम वापसी के अंतिम दिन सोमवार को नाम वापस ले लिया।
श्री मेघवाल ने कहा कि वह पार्टी के सिपाही हैं और वह अंता उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन के पक्ष में प्रचार अभियान में जुट गये हैं।
उधर, अंता उपचुनाव में बतौर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहीं श्रीमती संतोष सुमन ने भी अपना नाम वापस लेते हुए श्री मोरपाल सुमन को समर्थन देने का एलान किया। बारां स्थित सांसद कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश सिकरवार ने पार्टी का दुपट्टा पहनाकर उनका स्वागत किया।
श्रीमती संतोष सुमन ने बताया कि सांसद दुष्यंत सिंह के आग्रह पर उन्होंने नाम वापसी का फैसला किया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित