बारां , नवंबर 07 -- राजस्थान में बारां जिले की अंता विधानसभा की सीट पर हो रहे उप चुनाव के लिए जहां दोनों ही प्रमुख दलों कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, वहीं निर्दलीय नरेश मीणा ने कहा है कि उनके रोड शो में हनुमान बेनीवाल और संजय सिंह शामिल होंगे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने कहा है कि शनिवार को मांगरोल में रोड शो करेंगे जिसमें सांसद हनुमान बेनीवाल, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता, राज्यसभा सांसद संजय सिंह, पूर्व मंत्री राजेंद्र गुड़ा, समाजवादी पार्टी के अतुल प्रधान और मध्यप्रदेश में दो बार विधायक रही ममता मीणा सहित अन्य नेता रोड़ शो में शामिल होंगे। मांगरोल कृषि मंडी पर रोड शो के साथ सभा होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित