सागर , नवंबर 12 -- मध्यप्रदेश के सागर जिले में जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन द्वारा बंडा विकासखंड के विभिन्न विद्यालयों के औचक निरीक्षण के दौरान बड़ी लापरवाही सामने आई है। निरीक्षण में पांच स्कूलों के नौ शिक्षक अनुपस्थित पाए गए, जिसके बाद संबंधित प्राचार्यों और शिक्षकों पर कार्रवाई की गई है।

अधिकारिक जानकारी के अनुसार, एकीकृत शासकीय हाईस्कूल भेड़ाखास में शिक्षक आर.डी. अहिरवार, अतिथि शिक्षक मयंक जैन, शनि जैन और रानी द्विवेदी अनुपस्थित पाए गए। उपस्थिति पंजी में 10 से 12 नवंबर तक हस्ताक्षर नहीं मिलने और छात्रों की अनुपस्थिति के कारण प्रभारी प्राचार्य हरगोविंद रावत को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया।

इसी प्रकार, एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला चौका में प्रभारी प्रधानाध्यापक आशीष कुमार जैन सहित चार शिक्षक-रचना गौढ़, सुरेन्द्र सिंह ठाकुर, श्रवण कुमार मिश्रा और नीरज अहिरवार-अनुपस्थित पाए गए। निरीक्षण के दौरान विद्यालय का मुख्य द्वार बिना दरवाजे के मिला और परिसर में पशु विचरण करते देखे गए। यहां भी छात्रों की अनुपस्थिति पर प्राचार्य को नोटिस जारी किया गया।

एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला भडराना में शिक्षक संजय उपाध्याय की उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर नहीं मिले, जबकि महेन्द्र कुमार जैन अवकाश पर पाए गए। हाईस्कूल गड़र में विद्यालय संचालित तो पाया गया, लेकिन स्वच्छता व्यवस्था अत्यंत खराब थी, जिस पर प्रभारी प्राचार्य प्रभात गुप्ता को नोटिस दिया गया। वहीं, शासकीय हाईस्कूल छापरी में शिक्षिका रेखा साहू आकस्मिक अवकाश पर थीं।

निरीक्षण के उपरांत जिला शिक्षा अधिकारी ने अनुपस्थित शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने और एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, अनुपस्थित अतिथि शिक्षकों की सेवाएं समाप्त करने की प्रक्रिया प्रस्तावित की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित