पटना , दिसंबर 06 -- टना पुस्तक मेला में शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 20 वर्षों के विकासात्मक कार्यों पर आधारित पुस्तक निरन्तर नीतीश 2030 "विकास पुरुष" का लोकार्पण सह परिचर्चा का आयोजन हुआ।
पुस्तक का लोकार्पण पूर्व मंत्री एवं विधान पार्षद नीरज कुमार ने किया। उनके साथ मंच पर डुमरांव विधायक राहुल कुमार सिंह, वरिष्ठ पत्रकार सुजीत झा, ब्रजमोहन सिंह और पुस्तक के लेखक मुरली मनोहर श्रीवास्तव तथा पैनग्राम प्रकाशन के निदेशक अचल गुप्ता उपस्थित थे।
लोकार्पण सह परिचर्चा समारोह के दौरान वक्ताओं ने कहा कि यह पुस्तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दो दशकों में किए गए विकास कार्यों, सामाजिक सुधारों एवं सुशासन की दिशा में उठाए गए कदमों का दस्तावेज है।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पाठकों, साहित्यप्रेमियों और विभिन्न क्षेत्रों से आए अतिथियों ने हिस्सा लिया।
विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार और बिहार के विकास पर लिखी इस पुस्तक को हर व्यक्ति को पढने और समझने की जरूरत है।
वहीं विधायक राहुल कुमार सिंह से परिचर्चा में कहा कि नीतीश कुमार पर मुरली श्रीवास्तव ने जो कार्य किया है वह अद्भुत है।
वरिष्ठ पत्रकार सुजीत झा ने कहा इस पुस्तक को श्री मुरली ने जून में लिखना शुरू किया और सितंबर में पुस्तक प्रकाशित हो गई। उन्होंने कहा कि यह सुखद संयोग ही कि हाल ही में सरकार भी विकास के मुद्दे पर पूर्ण बहुमत पा गई। वरिष्ठ पत्रकार ब्रजमोहन सिंह ने कहा उन्होंने बिहार को अपनी आंखों के सामने बदलते हुए देखा है और उनके लिए इस पुस्तक लोकार्पण में शामिल होना गौरव की बात है।
लेखक मुरली मनोहर श्रीवास्तव ने कहा कि पुस्तक का उद्देश्य बिहार में हुए व्यापक बदलावों को तथ्यपूर्ण ढंग से पाठकों के सामने रखना है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित