पटना , दिसंबर 07 -- बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष और प्रदेश के उद्योग मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने रविवार को कहा कि पार्टी के सभी प्रकोष्ठों एवं विभागों के पदाधिकारियों का उत्साह, समर्पण, अनुशासन और सक्रिय सहभागिता से संगठन की शक्ति और जनविश्वास बढ़ा है।
श्री जायसवाल ने प्रदेश कार्यालय में आयजित संगठन के पदाधिकारियों की बैठक में कहा कि यह जनविश्वास हमारे संगठन की पूंजी है जिसे बनाये रखने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में विधायकों की संख्या के मामले में भाजपा नम्बर एक बन चुकी हैं, लेकिन इसके साथ ही जनता के प्रति पार्टी की जवाबदेही भी बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि भविष्य में जन समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करना सरकार की प्राथमिकता होगी।
बिहार भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आज दिन भर बैठकों का दौर चलता रहा। इस दौरान जहां सभी प्रकोष्ठों एवं विभागों के प्रदेश पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई वहीं सभी मोर्चा के पदाधिकारियों की भी अलग से संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया।
श्री जायसवाल इन दोनों बैठकों में शामिल हुए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित