आगर-मालवा, सितंबर 29 -- मध्यप्रदेश में आगर-मालवा जिले में खाद की कालाबाजरी, जमाखोरी और नियम विरुद्ध वितरण पर प्रशासन की सख्त निगरानी जारी है। इसी क्रम में आज बड़ौद तहसीलदार भंवरसिंह चौहान और वरिष्ठ कृषि अधिकारी जगत डाबर ने ग्राम खजूरीफंटा बड़ौद से एक ट्रक और ट्रैक्टर को जप्त कर बड़ौद थाना पुलिस की सुपुर्दगी में दिया।

जानकारी के अनुसार, शाजापुर रैक प्वाइंट से 620 बैग यूरिया लेकर बड़ौद सोसाइटी के लिए आ रहा ट्रक (क्रमांक एम-30-एबी-4453) ग्राम खजूरीफंटा में नियम विरुद्ध तरीके से यूरिया उतार रहा था। जांच में पाया गया कि ट्रक से एक ट्रैक्टर ट्रॉली में 20-25 बैग यूरिया बांटे गए। जबकि यूरिया का वितरण अलोट रोड स्थित गोदाम से किया जाना था।

निरीक्षण में यह भी सामने आया कि यूरिया खाद का वितरण बिना पीओएस मशीन और बिना एक्नॉलेजमेंट के किया जा रहा था। मौके पर हुई कार्रवाई के बाद ट्रक और ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया। इस मामले में संबंधित आरोपियों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित