सागर , अक्टूबर 22 -- मध्यप्रदेश के सागर संभाग आयुक्त अनिल सुचारी ने शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडी बामोरा, विकासखंड बीना, जिला सागर में पदस्थ उच्च माध्यमिक शिक्षक (तत्कालीन प्रभारी प्राचार्य) श्रीमती सीमा कौशल को नियम विरुद्ध भुगतान करने और वसूली की राशि जमा नहीं करने पर निलंबित कर दिया है।
कमिश्नर कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार, संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव में बताया गया कि जिला शिक्षा अधिकारी सागर की जांच रिपोर्ट के अनुसार श्रीमती सीमा कौशल के कार्यकाल का ऑडिट दल द्वारा परीक्षण कराया गया। इस दौरान नियम विरुद्ध भुगतान सहित कई अनियमितताएं पाई गईं। ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर उनसे प्रतिउत्तर मांगा गया था, लेकिन उनका जवाब असंतोषजनक पाया गया। इसके बाद 40,900 रुपए की वसूली के निर्देश जारी किए गए, परंतु संबंधित द्वारा राशि संस्था के खाते में जमा नहीं की गई।
जांच प्रतिवेदन में यह भी उल्लेख किया गया कि श्रीमती कौशल प्राचार्य के आदेशों का पालन नहीं करतीं और विद्यालय के कार्य से इतर कर्मचारियों एवं प्राचार्य की शिकायतों में संलग्न रहती हैं, जिससे विद्यालय का वातावरण प्रभावित होता है और अध्यापन कार्य बाधित होता है।
संयुक्त संचालक के प्रस्ताव के परीक्षण के बाद संभागायुक्त अनिल सुचारी ने अनुशासनहीनता और स्वेच्छाचारिता के आधार पर श्रीमती सीमा कौशल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित