बेंगलुरु , दिसम्बर 10 -- ब्रोकरेज फर्म कोटक सिक्योरिटीज ने कहा है कि दिसंबर 2026 तक निफ्टी-50 सूचकांक 29 हजार अंक के पार पहुंच सकता है।

कोटक सिक्योरिटीज के बुधवार को जारी बाजार परिदृश्य 2026 में कहा गया है कि सामान्य परिस्थितियों में बिना बड़े उथल-पुथल के नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 सूचकांक अगले साल दिसंबर तक 29 हजार अंक के पार 29,120 अंक तक पहुंच जायेगा।

यदि परिस्थितियां बहुत अधिक अनुकूल रहती हैं तो निफ्टी-50 वित्त वर्ष 2027-28 तक 32,032 अंक तक भी चढ़ सकता है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा है कि वित्त वर्ष 2026-27 में निफ्टी में 17.6 प्रतिशत और 2027-28 में 14.8 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान है। वहीं, परिस्थितियों के प्रतिकूल रहने की स्थिति में सूचकांक 26,208 अंक तक लुढ़क भी सकता है।

रिपोर्ट तैयार करते समय कंपनी ने कंपनियों के अच्छे परिणामों, घरेलू निवेश की मजबूती और कुछ सेक्टरों के लिए अनुकूल परिस्थितियों को ध्यान में रखा है। उसने कहा है कि निफ्टी-50 की वृद्धि में बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं, प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य सेवा और आतिथ्य जैसे सेक्टरों का सबसे अधिक योगदान होगा।

कोटक सिक्योरिटीज ने कहा कि 2024 के उत्तरार्ध की 17 प्रतिशत की गिरावट से उबरते हुए 2025 के अंत तक नये उच्च स्तरों को छूने की बाजार की क्षमता घरेलू निवेशकों की भागीदारी की गहराई को दर्शाती है क्योंकि इस साल अधिकांशतः विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के शुद्ध बिकवाल बने रहने के बावजूद यह उपलब्धि हासिल की गयी है।

कीमती धातुओं के बारे में रिपोर्ट में कहा गया है कि सोना और चांदी 2026 तक मजबूत रहने की संभावना है, जबकि कच्चे तेल में आपूर्ति पक्ष की कमजोरियों का असर जारी रह सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित