महाराष्ट्र , जनवरी 09 -- महाराष्ट्र में निफाड के देवगांव क्षेत्र में वन विभाग ने गुरुवार को एक तेंदुए को पकड़ लिया।
पिछले कुछ दिनों से नंदुरशिंगोटे और देवगांव इलाकों में तेंदुए की बढ़ती आवाजाही से किसान डरे हुए थे और दिन में तेंदुआ दिखने से खेती का काम प्रभावित हुआ है।
किसानों ने वन विभाग से तेंदुआ को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाने की मांग की थी। किसान और स्थानीय लोग नंदगांव इलाके में जिसमें भोजापुर घाटी के चास, नालवाड़ी, कासरवाड़ी और सोनेवाड़ी शामिल हैं, रोज़ाना अलग-अलग जगहों पर तेंदुआ देख रहे है जिससे किसानों में डर का माहौल है।
कल रात करीब 09:00 बजे योगेश महाले के घर पर एक नर तेंदुआ पकड़ा गया, जिससे इलाके के किसानों ने राहत की सांस ली। इस बीच किसानों ने बताया है कि इलाके में तीन और तेंदुए हैं। सिर्फ पंद्रह दिनों में निफाड में यह दूसरा तेंदुआ पकड़ा गया है।
निफाड वन विभाग ने निर्भय संचार मंगलवार फाउंडेशन के साथ मिलकर इलाके में एक पिंजरा लगाया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित