चेन्नई , जनवरी 09 -- निप्पॉन पेंट इंडिया ने कंपनी के नए मैनेजिंग डायरेक्टर शरद मल्होत्रा के नेतृत्व में भारत-केंद्रित विस्तार की रणनीति की घोषणा की है जिसमें कंपनी पोर्टफोलियो बढ़ाने और कारोबार में वृद्धि के लिए अधिग्रहण के अवसरों को भी तलाशेगी।

जापान के निप्पॉन पेंट होल्डिंग की सिंगापुर स्थित सहायक कंपनी निप्सिया की भारतीय अनुषंगी निप्पॉन पेंट इंडिया ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि वह भारत में अपने सात विनिर्माण संयंत्रों, जापान में विकसित गहरी तकनीकी विशेषज्ञता और एक मजबूत 'मेक इन इंडिया' आधार के साथ भारत में अपने कारोबार के लिए आत्मनिर्भर प्लेटफॉर्म बनाने के प्रति प्रतिबद्ध है। कंपनी इसके लिए विनिर्माण उत्कृष्टता, गुणवत्ता और स्थानीय बाजार प्रासंगिकता पर पर फोकस कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित