पटना , नवंबर 07 -- केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता नित्यानंद राय ने शुक्रवार को कहा है कि बिहार में हुये बंपर मतदान ने स्पष्ट संकेत दे दिया है कि राजग सरकार एक बार फिर प्रचंड बहुमत से सत्ता में लौटने जा रही है।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री श्री राय ने कहा कि, 'बंपर मतदान बिहार की जनता के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति स्नेह, विश्वास और आशीर्वाद का प्रतीक है। यह मतदान 'विकसित भारत' के प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प और 'विकसित बिहार' के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विज़न पर जनता की मुहर है।

उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुये कहा कि यह बंपर मतदान 'गुंडा राज, जंगल राज और भ्रष्टाचार के ठेकेदारों' यानी कांग्रेस और राजद के लिये करारा जवाब है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित