मुंबई , जनवरी 09 -- महाराष्ट्र के कैबिनेट मंंत्री नितेश राणे ने ठाकरे परिवार पर बाहरी लोगों का पक्ष लेने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को ठाकरे बंधुओं से सवाल किया कि मुम्बई में पैदा होने के बावजूद उन्होंने मुम्बई के लिए क्या किया।
श्री राणे ने आरोप लगाया कि शहर का विकास करने की बजाय ठाकरे बंधु बंगलादेशियों और रोहिंग्याओं को मुंबई लाये। उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में पूछा, "मुंबई के बुनियादी ढ़ांचे और विकास के लिए देवेंद्र फडणवीस ने जो किया है, क्या उन्होंने उसका एक छोटा-सा भी हिस्सा किया है?"श्री राणे ने श्री उद्धव ठाकरे की आलोचना करते हुए दावा किया कि वह सिर्फ 'मातोश्री 1 को मातोश्री 2' में बदलने में कामयाब रहे। उन्होंने आरोप लगाया कि ठाकरे परिवार ने नगर निगम की शक्ति का इस्तेमाल केवल निजी फायदे, खाने और शहर के बाहर घूमने के लिए किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित