नयी दिल्ली , जनवरी 20 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन के कार्यभार संभालने पर मंगलवार को जहां पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में जश्न का माहौल और कार्यकर्ताओं में जोश दिखा, वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के छतरपुर स्थित कर्नल सत्संगी किरन मेमोरियल (सीएसकेएम) स्कूल में भी जश्न मनाया गया और लड्डू बांटे गए। यहां जश्न इसलिये मनाया गया क्योंकि इस स्कूल से इंटर (11वीं एवं 12वीं)तक श्री नबीन ने शिक्षा प्राप्त की थी।

सीएसकेएम स्कूल में रसायन विज्ञान के शिक्षक और आवासीय प्रधानाचार्य एसके ठाकुर ने बताया कि श्री नबीन को भाजपा अध्यक्ष बनना पूरे स्कूल के लिये गौरव की बात है। उन्होंने बताया कि श्री नबीन बेहद मृदुभाषी और सभी को साथ लेकर चलने वाले हैं। श्री ठाकुर ने कहा कि यह मुकाम उन्होंने अपनी लगन और इच्छा शक्ति से प्राप्त किया है।

श्री ठाकुर ने श्री नबीन को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने पर भाजपा को धन्यवाद दिया और इस उपलब्धि को अविस्मरणीय बताया। उन्होंने बताया कि आज श्री नबीन के अध्यक्ष बनने पर स्कूल के सभी बच्चों में गजब का उत्साह था। उन्होंने बताया कि आज कई बच्चे हॉस्टल के उस कमरे को देखने गये जहां श्री नबीन रहते थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित