गुरुग्राम , जनवरी 12 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन सोमवार को गुरुग्राम पहुंचने पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली सहित वरिष्ठ नेताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
एयरपोर्ट से गुरुग्राम पहुंचने पर श्री नबीन को खुली जीप में बैठाया गया और पार्टी कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा कर उनका अभिनंदन किया। इसके बाद उन्हें राष्ट्रीय राजमार्ग-48 स्थित भाजपा कार्यालय गुरुकमल लाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने मोटरसाइकिल रैली भी निकाली, जिससे कुछ समय के लिए एनएच-48 पर यातायात प्रभावित रहा।
भाजपा कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद श्री नबीन का यह हरियाणा का पहला दौरा है, जिसे लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। उनके साथ मुख्यमंत्री सैनी, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बड़ौली, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह, गुरुग्राम विधायक मुकेश शर्मा सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। भाजपा कार्यालय में उनके स्वागत के लिए विशेष तैयारियां की गई थीं और कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर जोशीला स्वागत किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित