हरदा, सितंबर 29 -- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की है कि आगामी शैक्षणिक सत्र से निजी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को भी सरकारी स्कूलों की तरह सस्ती दरों पर किताबें उपलब्ध कराई जाएँगी।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोमवार को हरदा जिले के खिरकिया तहसील स्थित एक निजी स्कूल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में आरटीई के तहत प्रवेशित 8 लाख 45 हजार विद्यार्थियों की 489 करोड़ रुपये फीस की सिंगल क्लिक से प्रतिपूर्ति की। इस अवसर पर केन्द्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके, प्रदेश के स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह सहित जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे।
उन्होंने कहा कि फीस प्रतिपूर्ति की यह राशि बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए फिक्स डिपॉजिट के रूप में कार्य करेगी। इसके साथ ही सरकार सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को लैपटॉप, स्कूटी, साइकिल और निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें जैसी सुविधाएँ भी उपलब्ध करा रही है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि भावांतर योजना के तहत किसानों को सोयाबीन का सही दाम दिलाने के लिए अंतर की राशि सीधे खातों में जमा कराई जाएगी। वहीं, आयुष्मान कार्डधारी हितग्राहियों को आपातकाल में एयर एम्बुलेंस से बड़े अस्पतालों तक नि:शुल्क ले जाने की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने शांति निकेतन हायर सेकेंडरी स्कूल छीपाबड़ को 62 निःशुल्क प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए 4,01,593 रुपये तथा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर खिरकिया को 59 निःशुल्क प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए 3,61,979 रुपये के सांकेतिक चेक प्रदान किए।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने हरदा जिले में 1851.04 लाख रुपये की लागत से बनने वाले 5 कार्यों का भूमि पूजन और 572.80 लाख रुपये लागत के 2 कार्यों का लोकार्पण किया। इनमें हाई स्कूल भवन, महाविद्यालयीन बालक छात्रावास, नवीन जनपद पंचायत भवन, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और विद्युत उपकेंद्र जैसे विकास कार्य शामिल हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित