पटना , दिसंबर 27 -- बिहार में निजी वाहनों के व्यावसायिक उपयोग की बढ़ती प्रवृत्ति पर ग्रामीण विकास एवं परिवहन मंत्री श्रवण कुमार ने गंभीर चिंता जताई है।

शनिवार को छपरा में परिवहन विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि ऐसे सभी वाहन मालिकों, एजेंसियों और संबंधित पक्षों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत तत्काल सख्त कार्रवाई की जाये।

बैठक में बताया गया कि कई जिलों में एजेंसियां सरकारी विभागों, निजी होटलों और अन्य संस्थाओं को व्यावसायिक वाहनों के स्थान पर निजी वाहन उपलब्ध करा रही हैं। मंत्री श्री कुमार ने कहा कि व्यावसायिक वाहनों के लिये फिटनेस प्रमाण- पत्र और परमिट अनिवार्य हैं, जिनसे सरकार को राजस्व प्राप्त होता है।

उन्होंने अधिकारियों को त्वरित जांच के निर्देश देते हुये कहा है कि नियमों के उल्लंघन से राज्य को हो रहे राजस्व नुकसान को हर हाल में रोका जाये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित