अजमेर , नवंबर 02 -- राजस्थान के उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा है कि सरकार राज्य की जनता को निजी बसों में जलने और मरने के लिए नहीं छोड़ सकती।
श्री बैरवा ने रविवार को राजस्थान में अजमेर में पत्रकारों से कहा कि राज्य में हुई इन घटनाओं को भजनलाल सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने निजी बस संचालकों की हड़ताल को लेकर सरकार का पक्ष रखते हुए कहा कि हम निजी बस संचालकों को कह रहे हैं कि परिवहन के नियम कायदों के अनुरूप बस का परिवहन करें, हम उनके साथ रहेंगे, लेकिन नियमों को दरकिनार करके जनता को बसों में जलने के लिए सरकार नहीं छोड़ेगी।
इससे पहले एक दिवसीय अल्प प्रवास पर आए श्री बैरवा ने खैरथल तिजारा के जिला जज के बेटे के विवाह समारोह में शिरकत की । अजमेर पहुंचने पर मेजबान परिवार की ओर से उनका जोरदार स्वागत भी किया गया।
उन्होंने कहा कि बिहार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गठबंधन सरकार बनाएगी क्योंकि बिहार की जनता को भाजपा पर विश्वास है । राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की सरकार ने वहां बेहतर विकास कार्यों के साथ-साथ कानून व्यवस्था को भी मजबूत किया है।
श्री बैरवा ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) सहित बिहार के चुनाव को लेकर कांग्रेस के पास किसी तरह का दर्शन नहीं है और उनके नेता हवा में बात करते हैं। जबकि भाजपा संस्कारवान पार्टी है और जो कहती है वही करती है।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि निजी बस संचालक परिवहन विभाग के नियमों के मुताबिक नहीं चलते तो सरकार कठोर कदम उठाने पर मजबूर होगी। नियमों का मखौल उड़ाने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित