फिरोजाबाद, सितंबर 28 -- उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जनपद के थाना रामगढ़ क्षेत्र में शनिवार शाम को एक निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान महिला मरीज की मौत होने के बाद आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा किया।
पुलिस ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कर रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराया। उधर, स्वास्थ्य विभाग ने क्लीनिक सील कर दिया है।
रामगढ़ क्षेत्र के महादेव नगर में डॉक्टर शशिकांत की निजी क्लीनिक पर मोहल्ला संजीवन नगर निवासी 28 वर्षीय महिला सूरजमुखी शनिवार को इलाज कराने आई थी। उसी दौरान तबीयत बिगड़ने पर शनिवार शाम को महिला मरीज की मौत हो गई। महिला की मौत की जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय लोग और परिजनों क्लीनिक पर पर पहुंच गए और जमकर क्लीनिक पर हंगामा मचाया गया। हंगामा की जानकारी मिलने पर पहुंचे पुलिसकर्मियों लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया। डॉक्टर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने रविवार को शब का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसकी क्लीनिक को सीज कर दिया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित