वाराणसी , अक्टूबर 05 -- उत्तर प्रदेश में वाराणसी नगर निगम ने शहर में बिना अनुमति के अवैध विज्ञापन लगाने वाले शुभम जायसवाल पर रविवार को 5.50 लाख रुपए का जुर्माना लगाया। इस मामले में नोटिस भी जारी कर दिया गया है।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि शुभम जायसवाल ने पूरे नगर क्षेत्र में अवैध रूप से विज्ञापन लगाए हैं। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि विज्ञापन प्रकाशन के लिए नगर निगम से कोई अनुमति नहीं ली गई थी। इसके मद्देनजर नगर निगम प्रशासन ने सभी अवैध विज्ञापनों को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है और 5.50 लाख रुपए का जुर्माना लगाते हुए नोटिस जारी किया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित