भरतपुर , अक्टूबर 29 -- राजस्थान में भरतपुर में नगर निगम ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए शहर के कुम्हेर गेट क्षेत्र में करीब 10 करोड़ रुपये मूल्य की 800 गज जमीन मुक्त करायी।

नगर निगम सूत्रों ने बताया कि निगम ने वर्षों पुराने अवैध अतिक्रमण को जेसीबी से ढहाकर उसे अपने कब्जे में ले लिया।

सूत्रों ने बताया कि यह जमीन वर्ष 1963 में छत्तरभान नामक व्यक्ति को 314 रुपये में किराये पर दी गयी थी, लेकिन पिछले 30 वर्षों से किराया जमा नहीं कराने एवं जमीन को उपयोग में नहीं लेने के बावजूद उसे खाली नहीं करने पर निगम ने पिछले महीने नोटिस जारी करके उसे जमीन खाली करने का निर्देश दिया था। छत्तरभान ने कब्जा नहीं छोड़ा। निगम के दल ने सुबह पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई करते हुए जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित