तिरुवनंतपुरम , नवंबर 12 -- केरल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने कहा है कि अगर पार्टी तिरुवनंतपुरम निगम चुनाव जीतती है तो सत्ता संभालने के 45 दिनों में एक व्यापक पंचवर्षीय विकास योजना बनायी जाएगी।
उन्होंने बुधवार को कहा कि पार्टी शासन में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए वार्ड-स्तरीय वार्षिक परियोजना रिपोर्ट कार्ड प्रकाशित करेगी। उन्होंने आश्वासन दिया, "पहले वर्ष में हम शहर की लंबे समय से चली आ रही समस्याओं जैसे आवारा कुत्तों का आतंक, जलभराव और कचरा प्रबंधन का समाधान करेंगे।"श्री चंद्रशेखर ने कहा कि निगम में विपक्ष के रूप में भाजपा ने पिछले पाँच वर्षों में माकपा के नेतृत्व वाले प्रशासन के तहत भ्रष्टाचार के कई मामलों को उजागर किया है।
उन्होंने सबरीमाला सोना चोरी मामले पर टिप्पणी करते हुए मांग की कि इस मामले की जाँच केंद्रीय एजेंसियों को सौंपी जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि त्रावणकोर देवास्वोम बोर्ड (टीडीबी) के पूर्व अध्यक्ष एन. वासु की हालिया गिरफ्तारी राज्य सरकार द्वारा इस घोटाले में शामिल प्रभावशाली लोगों को बचाने के लिए की गई एक चाल मात्र है।
उन्होंने कहा, "वासु की गिरफ्तारी इस मामले से जुड़े प्रभावशाली लोगों को बचाने की एक सोची-समझी कोशिश है। श्री चंद्रशेखर ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के पास गृह विभाग भी है इसलिए इतने बड़े पैमाने पर सोने की चोरी उनकी जानकारी के बिना नहीं हो सकती है। उन्होंने सरकार पर निचले स्तर के अधिकारियों पर आरोप लगाकर शुरुआत में जनता को गुमराह करने का आरोप लगाते हुये कहा कि बढ़ते जनाक्रोश के कारण वासु की गिरफ्तारी मजबूरी में की गई।
उन्होंने केंद्रीय जाँच की अपनी माँग दोहराते हुए कहा कि केवल एक निष्पक्ष जाँच ही सोने की लूट की पूरी हद तक उजागर कर सकती है और सभी ज़िम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में ला सकती है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित