अमृतसर , अक्टूबर 30 -- पंजाब में अमृतसर के नगर निगम आयुक्त बिक्रमजीत सिंह शेरगिल ने गुरुवार को अमृतसर बल्क वाटर सप्लाई परियोजना की समीक्षा बैठक की, जिसमें प्रोजेक्ट के अब तक हुए काम की समीक्षा की गयी।

इस समीक्षा बैठक में प्रोजेक्ट कांट्रैक्टर लार्सन एंड टूब्रो कंपनी के अधिकारियों, निगम अधिकारियों और प्रोजेक्ट के लिए नियुक्त की गयी स्वतंत्र सत्यापन एजेंसी के अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

उल्लेखनीय है कि नगर निगम द्वारा विश्व बैंक और एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक के सहयोग से पंजाब म्युनिसिपल सर्विसेज इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है। इसके तहत आने वाले समय में अपर बारी दोआब नहर के पानी को साफ करके घर-घर आपूर्ति की जायेगी। इस प्रोजेक्ट के तहत वल्ला स्थित 44 करोड़ लीटर प्रतिदिन क्षमता वाले आधुनिक वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण, 45 नयी पानी की टंकियों के निर्माण के साथ-साथ शहर में 112 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछाने का काम का चल रहा है।

कार्य की समीक्षा करते हुए निगम आयुक्त ने कंपनी को आदेश दिये कि काम में तेजी लायी जाये और कार्यबल की संख्या को भी बढ़ाया जाये, ताकि जल्द से जल्द शहर में नहरी पानी की आपूर्ति शुरू की जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित