नोएडा , अक्टूबर 28 -- उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में छह का महापर्व 52 स्थलों और 17 कृत्रिम घाटों सहित नोएडा, ग्रेटर नोएडा के सेक्टर सोसाइटियों में बड़े उत्साह के साथ मनाया गया।
मंगलवार के दिन छठ महापर्व समापन पर उदीयमान सूर्य की पहली किरण पर भारतीय समयानुसार सुबह छह बजकर 30 मिनट पर लाखों श्रद्धालुओं एवं व्रतियों ने अपने अपने छठ पूजा स्थल से कुंड और घाट में उतर जल पर खड़े होकर हाथ में लिए सूप में रखे प्रसाद और जल एवं दुग्ध से विधि विधान पूजा अर्चना की।
गौरतलब है कि छठ महापर्व पूर्वांचल का सबसे बड़ा पर्व माना जाता है नोएडा शहर में रहने वाले बिहार निवासियों पूर्वांचलियों द्वारा छठ पूजा करने वाले श्रद्धालु व्रतियों के लिए छठ पूजा का आयोजन किया गया जिसमें कई भोजपुरी कलाकारों द्वारा भोजपुरी संगीतों की प्रस्तुति दी गई।
छठ महापर्व मनाने के लिए नोएडा सेक्टर 94 स्थित यमुना नदी के कई किलोमीटर घाटों पर श्रद्धालुओं का सैलाब एकत्रित हुआ।
दीपावली के उपरांत चार दिन बाद छठ महापर्व की शुरुआत "नहाए खाए" करने के पश्चात दूसरे दिन "खरना" तीसरे दिन पहला "संध्या अर्घ्य" डूबते सूरज को प्रणाम किया गया, चौथे दिन सुबह उगते सूरज को प्रणाम कर आस्था की डुबकी लगाकर चार दिवसीय भव्य त्यौहार छठ महापर्व का समापन हुआ।
चार दिवसीय छठ पूजा के समापन पर श्रद्धालुओं और वृतियों द्वारा छठ पूजा का महाप्रसाद माना जाने वाला ठेकुआ तथा अन्य चीजें आम जन को वितरित किए गए जिसे ग्रहण करने के लिए घाट और पूजा स्थल पर मौजूद लोगों श्रद्धालुओं की कतार लग गई।
छठ महापर्व के दौरान गौतमबुद्धनगर में जिला प्रशासन द्वारा तमाम व्यवस्थाएं की गई,छठ घाट एवं पूजा स्थल पर जनप्रतिनिधि सहित जिलाधिकारी और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित