नासिक, सितंबर 28 -- महाराष्ट्र के नासिक जिले में आज भारी बारिश के कारण कई नागरिक अलग-अलग जगहों पर फंस गए। हालाँकि स्थानीय प्रशासन, आपदा प्रबंधन दल और आपदा मित्र की मदद से सभी 25 फंसे हुए नागरिकों को सफलतापूर्वक बचा लिया गया।
येओला तालुका के अंदरसुल और कोलगाँव में खेतों में फंसे 13 लोगों को स्थानीय टीमों के तुरंत मौके पर पहुँचने के बाद सुरक्षित बचा लिया गया।
इसी तालुका के भारम गाँव में फंसे दो बुजुर्गों को भी मालेगांव की आपदा मित्र टीम और स्थानीय प्रशासन के संयुक्त प्रयासों से बचाया गया।
नासिक तालुका के लखलगाँव में गोदावरी नदी के तल में फंसी दो गायों को भी स्थानीय टीम ने सुरक्षित बचा लिया।त्र्यंबकेश्वर तालुका के दवलेश्वर में पानी में फंसे छह नागरिकों को स्थानीय टीमों ने सराहनीय कार्य करते हुए बचा लिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित