नासिक , अक्टूबर 07 -- महाराष्ट्र के नासिक में मंगलवार को दो अलग अलग घटनाओं में एक महिला समेत दो लोगों की हत्या कर दी गयी।

नासिक के जय भवानी रोड इलाके की साबरमती सोसायटी में मंगलवार तड़के अमोल मेश्राम (43) नाम के एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई।

दुसरी ओर मंगलवार को एक अलग घटना में, नासिक शहर के सतपुर इलाके में एक युवक ने कथित रूप से अपनी मां की धारदार हथियार से हत्या कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, हत्या की शिकार महिला की पहचान मंगला घोलप के रूप में हुई है। संदिग्ध बेटे का नाम स्वप्निल घोलप है जो कथित रूप से गांजे की लत का शिकार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित