नासिक , अक्टूबर 14 -- महाराष्ट्र में नासिक के सतपुर के महादेव वाडी क्षेत्र में गत आठ अक्टूबर को डीजल कैन विस्फोट की घटना में घायल हुए एक ही परिवार के चार सदस्यों की सोमवार को मुंबई के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह घटना उस समय हुई जब एक ही परिवार के लगभग छह सदस्य एक मशीन द्वारा पेड़ की टहनी काटते हुए मजदूरों को देख रहे थे। कटर चलाने के लिए डीज़ल का उपयोग किया जा रहा था और सड़क किनारे एक डीज़ल का डिब्बा रखा हुआ था। इसी दौरान इलाके से गुज़र रहे एक चार पहिया वाहन ने गलती से डीजल का डिब्बा पलट दिया जिससे बोराडे परिवार के घर के आसपास डीजल फैल गया। उसी समय पास में एक व्यक्ति सिगरेट पी रहा था जिसके कारण फैले डीजल में आग लग गई और विस्फोट हो गया। घटना में छह लोग गंभीर रूप से झुलस गए।
पुलिस और दमकल विभाग ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को पहले नासिक सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में उन्हें बेहतर उपचार प्रदान करने के लिए मुंबई के एक अस्पताल में स्थानांतरित किया गया था , जहां आज उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान सोनाली गाडेकर (35), दुर्गा आकाश दोबाडे (22), कैलास छगन दोबाडे (57) और पंकज कैलास दोबाडे (33) के रूप में हुई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित