नासिक , जनवरी 11 -- महाराष्ट्र के नासिक जिले के देवलाली रेलवे स्टेशन के पास रेलवे पटरी पर एक मादा तेंदुआ घायल अवस्था में मिली।

सूचना मिलते ही नासिक वन क्षेत्र की वन्यजीव बचाव टीम तुरंत मौके पर पहुँची और कुछ समय के लिए रेल सेवाओं को रोकना पड़ा। घायल तेंदुए को पटरी से हटाए जाने के बाद ट्रेनों की आवाजाही फिर से शुरू हो सकी।

ट्रेन की टक्कर से तेंदुए के सिर में बहुत गंभीर चोटें आई थीं और उसका एक पैर पूरी तरह कट गया था। नासिक संभाग के बचाव दल ने मौके पर पहुँचकर प्राथमिक उपचार दिया।

इसके बाद तेंदुए को आगे के इलाज के लिए म्हसरूल स्थित वन्यजीव उपचार केंद्र भेजा गया लेकिन ज्यादा खून बहने के कारण उस तेंदुए की मौत हो गई। चिकित्सक ने बताया कि इस मादा तेंदुआ की उम्र लगभग 7 से 8 महीने थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित