नालागढ़/ सोलन , जनवरी 03 -- हिमाचल प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता डॉ. राजीव सहजल ने नालागढ़ थाना के पास हुए संदिग्ध विस्फोट को लेकर कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोला और आरोप लगाया कि औद्योगिक क्षेत्र में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है।

डॉ. सहजल ने शनिवार को पत्रकारों से कहा कि नालागढ़ जैसे संवेदनशील और औद्योगिक इलाके में विस्फोट, आस-पास की इमारतों को नुकसान और उसके बाद न्यायिक चिकित्सा दल और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) का आना घटना की गंभीरता की ओर संकेत करता है।

उन्होंने आरोप लगाया कि मामले की गंभीरता के बावजूद राज्य सरकार इसे एक सामान्य घटना बताकर कम आंकने की कोशिश कर रही है, जो गुमराह करने वाला और गैर-जिम्मेदाराना है।

भाजपा नेता ने नालागढ़ में पुलिस उपाधीक्षक भीष्म ठाकुर की तैनाती पर गंभीर आपत्ति जतायी। उन्होंने बताया कि अधिकारी जनवरी 2024 में सेवानिवृत्त हो गये थे, लेकिन उन्हें दो साल का सेवा विस्तार दिया गया और एक ऐसे इलाके में उनको तैनात किया गया, जिसे उन्होंने अत्यधिक संवेदनशील करार दिया।

डॉ सहजल ने इस फैसले के पीछे के तर्क पर सवाल उठाया और इसे प्रशासनिक और सुरक्षा दोनों नजरियों से समझ से बाहर बताया।

डॉ. सहजल ने विस्फोट की उच्च-स्तरीय, निष्पक्ष और समयबद्ध जांच की मांग करते हुए पुलिस उपाधीक्षक-स्तर की पोस्टिंग और सेवा विस्तार की तत्काल समीक्षा की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पारदर्शिता सुनिश्चित नहीं की गयी, तो भाजपा हिमाचल प्रदेश में सड़कों से लेकर विधानसभा तक अपना आंदोलन तेज करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित