नालगोंडा , अक्टूबर 02 -- तेलंगाना के नालगोंडा जिले में चंदमपेट के देवराचरला गांव में डिंडी नदी में गुरुवार को एक नौ वर्षीय बालक समेत तीन लोग डूब गये।
पुलिस सूत्रों ने कहा कि बालक साई उमाकांत का पैर नदी में दुर्घटनावश फिसल गया जिससे वह बह गया। उसे बचाने की कोशिश में दो युवक राजू (30) और भारत कुमार भी डूब गये।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित