पटना , दिसंबर 08 -- बिहार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत की अध्यक्षता में सोमवार को नार्थ कोयल जलाशय परियोजना की प्रगति को लेकर नियमित समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
लगभग 1367.61 करोड़ रुपये की इस महत्वपूर्ण सिंचाई परियोजना को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिये मुख्य सचिव श्री अमृत ने विभागीय अधिकारियों एवं एजेंसियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कार्य में और तेजी लाने पर विशेष जोर दिया।
बैठक में जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव, संतोष कुमार मल्ल ने एक विस्तृत प्रस्तुतीकरण के माध्यम से परियोजना के क्रियान्वयन की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि राइट मेन कैनाल के मार्ग में आने वाले 595 पोल्स तथा 1 ट्रांसफार्मर को सफलतापूर्वक शिफ्ट किया जा चुका है।
उन्होंने कहा कि परियोजना क्षेत्र के चार प्रखंडों एनकेडीसी, नविनगर, अंबा (औरंगाबाद) तथा मदनपुर की वितरण प्रणाली (डिस्ट्रिब्यूशन सिस्टम) के लिये निविदा जल एवं विद्युत परामर्श सेवाएँ (वाप्कोस) के द्वारा 01 दिसंबर 2025 को जारी कर दी गई है, और संभवतः निविदाएं 24 दिसंबर 2025 को खोली जाएंगी। उसके बाद संवेदकों को कार्य का आवंटन किया जाएगा।
मुख्य सचिव श्री अमृत ने निर्देश दिया कि विभाग परियोजना से जुड़े आवश्यक अप्रूवल्स जल्द से जल्द प्राप्त करे, जिससे कार्यों में और गति लाई जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस परियोजना को प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ा रही है और किसी भी प्रकार की देरी स्वीकार्य नहीं होगी।बैठक में पिछले सप्ताह सभी संवेदकों के साथ हुई चर्चा का भी फॉलो-अप किया गया।
मुख्य सचिव ने अब तक हुई प्रगति का आकलन करते हुए डिवाटरिंग, स्ट्रक्चरल वर्क्स तथा अन्य शेष कार्यों को समयबद्ध रूप से पूरा करने के निर्देश दिए। सभी संवेदकों को स्पष्ट रूप से कहा गया कि वे कार्य की गुणवत्ता से समझौता किए बिना निर्धारित समय सीमा में प्रगति सुनिश्चित करें।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित