नारायणपुर , अक्टूबर 25 -- छत्तीसगढ़ शासन की एक विशेष पहल के तहत, बस्तर संभाग के जनजातीय बहुल और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के युवाओं को मुख्यधारा में लाने तथा पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से "बस्तर ओलंपिक 2025" का शुभारंभ शनिवार को किया गया। सुदूर वनांचल ग्राम कच्चापाल में इस कार्यक्रम का उद्घाटन उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने किया।
यह प्रतियोगिता तीन चरणों में आयोजित की जाएगी। विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिताएं 25 अक्टूबर से 5 नवंबर तक, जिला स्तरीय 5 से 15 नवंबर तक और संभाग स्तरीय फाइनल 24 से 30 नवंबर तक होगी।
इस महत्वाकांक्षी खेल आयोजन में बस्तर संभाग के सात जिलों से तीन लाख 80 हजार से अधिक प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं, जिनमें केवल नारायणपुर जिले के 47 हजार से अधिक युवा शामिल हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित