नारायणपुर, अक्टूबर 10 -- छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के उपलक्ष्य में उप जेल नारायणपुर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मंगलवार को आयोजित इस शिविर में जेल अधिकारियों और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर रक्तदान किया।
यह कार्यक्रम मुख्यालय जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं रायपुर और जिला प्रशासन के निर्देशन में आयोजित किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नारायणपुर के तत्वावधान में डॉ बी के कश्यप और उनकी टीम ने रक्तदान शिविर का संचालन किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित