नारायणपुर , अक्टूबर 17 -- छत्तीसगढ़ के बस्तर के दुर्गम अबूझमाड़ क्षेत्र में स्थित कच्चापाल गाँव ने पर्यटन के क्षेत्र में एक नया अध्याय जोड़ा है। जिला प्रशासन द्वारा संचालित सामुदायिक पर्यटन पहल के तहत जर्मनी के दंपत्ति ब्रेनहार्ड (70) और श्रीमती फ्रांज़िस्का गाँव में ठहरने वाले पहले अंतरराष्ट्रीय पर्यटक बने।
इस ऐतिहासिक आगमन पर ग्रामीणों ने पारंपरिक तिलक, फूलमाला और स्थानीय वाद्ययंत्रों के साथ उनका स्वागत किया। दंपत्ति ने गाँव की प्राचीन घोटुल व्यवस्था का अवलोकन किया और स्थानीय युवाओं के सामाजिक अनुशासन की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित