चंडीगढ़ , दिसंबर 02 -- हरियाणा के नारनौल में मंगलवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब डायल-112 पर एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर महेंद्रगढ़ रोड स्थित आकाश इंस्टीट्यूट के पास हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना दी।
यह कॉल सुबह पूर्वाह्न 11 बजे प्राप्त हुई, जिसके बाद पुलिस और दमकल विभाग तत्काल अलर्ट मोड में आ गए। कंट्रोल रूम से दो गाड़ियां मौके के लिए रवाना की गईं। इसके साथ ही दो दमकल की गाड़ियां भी भेजी गयी, जबकि अटेली और महेंद्रगढ़ अग्निशमन कर्मी को तैयार रहने को कहा गया। पुलिस और दमकल टीमें कुछ ही मिनटों में मौके पर पहुंच गईं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित