सोनीपत , दिसंबर 12 -- सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत एवं पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व की सरकार ग्रामीण विकास को निरंतर रफ्तार देने का काम कर रही है। सडक़ों के सुदृढ़ीकरण से लेकर किसानों के सामाजिक, आर्थिक संरक्षण को लेकर किए जा रहे प्रयासों से किसान वर्ग में संतुष्टि का भाव है।

डॉ. शर्मा ने कहा कि हम सभी को मिलकर सुनिश्चित करना चाहिए कि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो और उनका निरन्तर मान-सम्मान बढ़ा रहे।

सहकारिता मंत्री शर्मा ने आज गोहाना मार्किट कमेटी के नवनियुक्त प्रधान कृष्ण सैनी और उनकी टीम के पदभार ग्रहण समारोह में मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत करते हुए पूरी टीम को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2014 में किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण को लेकर जो संकल्प लिया था, आज प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री के नेतृत्व में इस दिशा में गम्भीरता से काम कर रही है। आज किसानों को बीज के संरक्षण से लेकर उनकी फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीदकर सामाजिक एवं आर्थिक संरक्षण दे रही है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से लेकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री मृदा योजना जैसी दर्जनों योजनाओं के माध्यम से छोटे व मध्यम किसानों को मजबूत करने का काम किया जा रहा है।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि बीते 11 सालों में किसान को प्राकृतिक आपदा के चलते हुए नुकसान को केंद्र-प्रदेश सरकार ने अपने ऊपर लेने का काम किया है। अगस्त-सितंबर माह में प्रदेश में भारी बारिश से किसानों को हुए नुकसान की 10 दिसम्बर को भरपाई करते हुए 53 हजार से अधिक किसानों को 116 करोड़ रुपए मुआवजा राशि जारी की गई। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद से अब तक 15 हजार 448 करोड़ रुपए राशि जारी की गई है। उन्होंने कहा कि केन्द्र-प्रदेश सरकार के किसान हित निर्णयों से आज किसान भाइयों में प्रदेश की सरकार के प्रति संतुष्टि का भाव है। उन्होंने मार्किट कमेटी गोहाना के चेयरमैन के तौर पर पदभार ग्रहण कर रहे कृष्ण सैनी और उनकी पूरी टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी मिलकर किसान भाइयों की सहूलियत को लगातार बढ़ाने की दिशा में काम करें। डॉ शर्मा ने नवनियुक्त मार्किट कमेटी चेयरमैन कृष्ण सैनी और वाइस चेयरमैन राजेन्द्र गिरधर को पदभार ग्रहण करवाया।

इस अवसर पर गोहाना भाजपा जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र मलिक, इंद्रजीत विरमानी, मंडी प्रधान श्यामलाल वशिष्ठ, रामधारी जिंदल, रामधन भारतीय, नरेन्द्र बंसल, बलराम कौशिक एवं भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित