नयी दिल्ली , अक्टूबर 16 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने आंध्र प्रदेश की सभा में हिंदी में संबोधन कर बिहार चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की जीत की कामना करके बिहार के लोगों का दिल जीत लिया है।

श्री मोदी कुरनूल में आज उस सभा में मुख्यमंत्री नायडू के साथ थे। उन्होंने बाद में एक्स पर एक पोस्ट में श्री नायडू की प्रशंसा की है और कहा कि इतनी अच्छी हिंदी में बोलकर और बिहार में राजग की जीत की दुआ कर उन्होंने राजग कार्यकर्ताओं का दिल जीत लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित