नयी दिल्ली , अक्टूबर 13 -- नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने सोमवार को सरकारी स्वामित्व वाली क्षेत्रीय विमान सेवा कंपनी अलायंस एयर की ऐतिहासिक पहल 'किराये से फुर्सत' का उद्घाटन किया जिसके तहत हर सेक्टर पर टिकट की कीमत स्थिर रहेगी।
फिलहाल यह पहल पायलट आधार पर चुनिंदा मार्गों पर 13 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक लागू होगी। इसका उद्देश्य यात्रियों को हवाई किराये में उतार-चढ़ाव के तनाव से मुक्ति दिलाना है।
उद्घाटन समारोह में नागरिक उड्डयन सचिव समीर कुमार सिन्हा, अलायंस एयर के अध्यक्ष अमित कुमार और मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजर्षि सेन भी मौजूद थे।
इस योजना के तहत, अलायंस एयर एक निश्चित किराया प्रदान करेगा, चाहे बुकिंग की तारीख जो भी हो।
श्री नायडू ने कहा कि 'किराये से फुर्सत' योजना "उड़ान" योजना के मूल सिद्धांतों के साथ पूरी तरह से मेल खाती है। स्थिर किराया प्रणाली, हवाई किराये में उतार-चढ़ाव से जुड़ी अनिश्चितता और तनाव को दूर करती है, जिससे अंतिम समय में की गयी बुकिंग के लिए भी लागत का पूर्वानुमान सुनिश्चित होता है।
उन्होंने कहा कि मंत्रालय विमानन क्षेत्र को और अधिक जन-केंद्रित बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। हवाई अड्डों पर 10 रुपये में चाय, 20 रुपये में कॉफी और 20 रुपये में नाश्ता उपलब्ध कराने वाले उड़ान यात्री कैफे शुरू किये गये हैं। यह हवाई यात्रा को और अधिक सम्मानजनक और किफायती बना रहा है।
नागरिक उड्डयन मंत्री ने अलायंस एयर को सरकार की क्षेत्रीय संपर्क योजना "उड़ान" की रीढ़ बताया, जो मझौले और छोटे शहरों को राष्ट्रीय विमानन नेटवर्क से जोड़ती है। उन्होंने कहा कि एयरलाइंस ने "एक मार्ग, एक किराया" की अवधारणा के साथ एक साहसिक और अनुकरणीय कदम उठाया है। यह वास्तव में "नये भारत की उड़ान" है, जो मुनाफे से आगे बढ़कर सार्वजनिक सेवा पर केंद्रित है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित