बलरामपुर-रामानुजगंज , अक्टूबर 14 -- थाना बसंतपुर क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने 32 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान पिंटू राम अगरिया, निवासी ग्राम - गढ़ौली, के रूप में हुई है।

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने 12 अक्टूबर को थाना बसंतपुर में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के अनुसार, आरोपी ने पीड़िता को जमीन-जगह देने का प्रलोभन देकर उसे अपने घर ले गया। वहाँ उसने कई दिनों तक उसे रोककर रखा और उसके साथ बलात्कार किया। 4 अक्टूबर को आरोपी ने पीड़िता की पिटाई करके घर से बाहर निकाल दिया और बाद में रिपोर्ट दर्ज कराने पर जान से मारने की धमकी भी दी।

पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर में भारतीय दंड संहिता और पॉक्सो एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल सूचित किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित