मुरैना , नवंबर 06 -- मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के पहाड़गढ़ थाना क्षेत्र में एक तेरह वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म कर फरार हुए आरोपी को आज गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक मुरैना ने पांच हजार रुपए की इनाम घोषित किया था।

पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के पहाड़गढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम धुरखेड़ा निवासी सोनू धाकड़ नामक युवक ने एक तेरह वर्षीय नाबालिग को बहला फुसलाकर गांव के ही एक निर्माणाधीन मकान में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया था। साथ ही नाबालिग को धमकाया था कि किसी को जानकारी दी तो उसे जान से मार देगा और फरार हो गया था।

पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी सोनू धाकड़ के खिलाफ दुष्कर्म ओर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। वही पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने आरोपी की गिरफ्तारी पर पांच हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था। पुलिस ने आज मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी को ग्राम धुरखेड़ा स्थित यात्री प्रतीक्षालय से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित