जशपुर , अक्टूबर 24 -- छत्तीसगढ़ में जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ और मारपीट के आरोप में पुलिस ने शुक्रवार को एक युवक को गिरफ्तार किया।
इस मामले में पीड़िता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर आरोपी पर बी.एन.एस. और पॉक्सो एक्ट की कड़ी धाराएं लागू की गई हैं।
घटना की जानकारी देते हुए बगीचा थाना प्रभारी ने आज बताया कि 21 अक्टूबर की शाम को पीड़िता एक सहेली के साथ पैदल घर लौट रही थी। तभी आरोपी युवक और उसके दो साथी एक कार में उनके पास आए और घर छोड़ने का प्रस्ताव दिया। जब पीड़िता ने कुछ दूरी के बाद कार से उतरने का फैसला किया तो आरोपी ने उसका पीछा किया और जबरदस्ती छेड़छाड़ का प्रयास किया। पीड़िता के विरोध करने पर आरोपी ने उसे पीटा और धक्का देकर गिरा दिया, जिससे उसे चोटें आईं। पीड़िता के चिल्लाने पर आरोपी मौके से फरार हो गया था।
जशपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि "23 अक्टूबर को लिखित शिकायत मिलने के बाद हमने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी हमारी इस प्रतिबद्धता को दर्शाती है कि महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।"उन्होंने कहा कि आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है और अन्य संभावित आरोपियों की पहचान का पता लगाने की कार्रवाई जारी है।
इससे पहले छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस ने जशपुर में एक युवती के साथ तीन युवकों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाया है।
कांग्रेस की ओर से कल रात मीडिया को बताया गया कि मुख्यमंत्री के इलाके में ही आदिवासी बच्ची सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि पहाड़ी कोरवा युवती के साथ तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया और पीड़िता का सिर कुचला दिया , युवती लहू-लुहान हालत में घर पहुंची।
इस मामले में जशपुर पुलिस ने आज सुबह बताया कि एक युवक ने युवती के साथ छेड़खानी और मारपीट की थी। पुलिस ने कांग्रेस के पीड़िता का सिर कुचलने और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म के आरोपों को नकार दिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित