सोनीपत , दिसंबर 29 -- हरियाणा के सोनीपत जिले में नाबालिग लड़कियों के अपहरण से जुड़े दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि दोनों मामलों में पीड़ित नाबालिगों के बयान मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज कराये जा चुके हैं और आगे की जांच जारी है।
थाना सदर गोहाना पुलिस ने स्कूल जा रही नाबालिग लड़की को अगवा करने की कोशिश के मामले में आरोपी अंकित निवासी गांव रामगढ़, जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में 29 सितंबर को सोनीपत निवासी एक युवक ने शिकायत दर्ज करायी थी कि 19 सितंबर को उसकी नाबालिग बहन स्कूल जाने के लिए गांव के मुख्य अड्डे पर खड़ी थी। इसी दौरान एक गाड़ी वहां पहुंची, जिसमें अंकित और रोहित निवासी पिंडारा, जिला जींद सवार थे। आरोप है कि दोनों ने जबरदस्ती लड़की को गाड़ी में बैठाने की कोशिश की, लेकिन लड़की के शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गये। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपी अंकित को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त गाड़ी भी बरामद की।
दूसरे मामले में थाना राई पुलिस ने नाबालिग लड़की के अपहरण के आरोप में अंकित निवासी गांव खेवड़ा, जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया है। दो अक्टूबर को एक महिला ने शिकायत दी थी कि एक अक्टूबर की रात करीब नौ बजे उसकी नाबालिग बेटी अचानक घर से गायब हो गयी। परिजनों द्वारा काफी तलाश के बावजूद उसका कोई पता नहीं चला, जिसके बाद अपहरण की आशंका जतायी गयी। जांच अधिकारी उप निरीक्षक सतीश के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस का कहना है कि नाबालिगों से जुड़े मामलों में सख्ती से कार्रवाई की जा रही है और ऐसे अपराधों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित