सहारनपुर , नवंबर 19 -- उत्तर प्रदेश में सहारनपुर थाना सदर बाजार पुलिस ने एक नाबालिग लड़की के अपहरण मामले में फरार अभियुक्त को आज गिरफ्तार किया है।

एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि 26 अक्टूबर को नाबालिग लड़की की मां ने आरोपी अमन कुमार के खिलाफ उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

सदर बाजार थाने के निरीक्षक कपिल देव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जगाधारी हरियाणा निवासी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित