रायसेन, 14 नवम्बर 2025 (वार्ता) मध्यप्रदेश में रायसेन जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में एक नाबालिग स्कूली छात्रा के शारीरिक शोषण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता माँ बन चुकी है और उसने आरोपी युवक शेखर चौहान के साथ-साथ सुल्तानगंज थाने में पदस्थ एक पुलिसकर्मी पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।

विछुआ जागीर ग्राम की पीड़िता के अनुसार इंस्टाग्राम के माध्यम से उसकी पहचान भोपाल निवासी शेखर चौहान से हुई थी। आरोपी युवक उसे बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने उसकी बरामदगी कर परिवार को सुपुर्द किया और आरोपी शेखर के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।

पीड़िता ने मीडिया के समक्ष आरोप लगाया कि जांच के नाम पर सुल्तानगंज थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी कल्याण सिंह गुर्जर उसे बयान लेने के लिए फोन कर थाने बुलाता था। पीड़िता के अनुसार एक दिन वह उसे अपनी गाड़ी में बैठाकर थाने ले जाने के बहाने भोपाल ले गया, जहां उसके साथ शारीरिक शोषण किया और बाद में उसे आरोपी शेखर के पास छोड़कर चला गया।

पीड़िता और उसके परिजन न्याय की गुहार लेकर पुलिस अधीक्षक पंकज पाण्डेय से मिले। उनका कहना है कि उनके मामले में उचित कार्रवाई नहीं हो रही है। इस पर एसपी पंकज पाण्डेय ने बताया कि आरोपी शेखर चौहान के खिलाफ मामला दर्ज है और वह वर्तमान में जेल में है, जबकि पुलिसकर्मी पर लगाए गए आरोपों की जांच जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित